दस जनवरी 2020 को सिंगापुर में ‘संगम सिंगापुर' संस्था द्वारा भारतीय उच्चायोग सिंगापुर के सहयोग से विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय उपउच्चायुक्त श्री निनाद देशपांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में छात्रों ने गीत व नृत्य के साथ ही ऐतिहासिक नाटक 'पन्ना धाय', भारत के संविधान को नाटक रूप में, कठपुतलियों के माध्यम से 'काबुलीवाला' कहानी, लोक गीत, फ़िल्मी गीतों का प्रांतीय बोलियों में रूपांतरण करने के साथ ही हिंदी की भिन्न विधाओं के अन्य कई रूप तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए।इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक दिए गए।