Magazine website header

रचनाः अनिता कपूर
तिथिः 11 जून 2021
श्रेणीः  समाचार

रचना परिचयः

11 जनवरी, 2020 को कैलिफ़ोर्निया,अमेरिका में 'ग्लोबल हिंदी ज्योति' संस्था द्वारा विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में हाइकु विधा को विदेश में प्रचारित करने के उद्देश्य से बे-एरिया, कैलिफ़ोर्निया के प्रवासियों और हिंदी प्रेमियों व लेखकों के लिए हाइकु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कैलिफ़ोर्निया में विश्व हिंदी दिवस पर हाइकू कार्यशाला

- अनिता कपूर

11 जनवरी, 2020 को कैलिफ़ोर्निया,अमेरिका में 'ग्लोबल हिंदी ज्योति' संस्था द्वारा विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में हाइकु विधा को विदेश में प्रचारित करने के उद्देश्य से बे-एरिया, कैलिफ़ोर्निया के प्रवासियों और हिंदी प्रेमियों व लेखकों के लिए हाइकु कार्यशाला का आयोजन किया गया। हाइकु आज जापानी साहित्य की सीमाओं को लाँघकर विश्व-साहित्य की निधि बनता जा रहा है।

इसी को ध्यान में रखकर और इसके प्रति विशेष प्रेम के चलते 'ग्लोबल हिंदी ज्योति' ने इस कार्यशाला का आयोजन किया। समारोह में कई स्थानीय तथा भारतीय लेखकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्रीमती अनिता कपूर तथा श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने हाइकु विधा पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के अंतर्गत उपस्थित लेखकों ने हाइकु-लेखन का प्रयास भी किया।

विश्व हिंदी समाचार
अन्य रचनाएँ: