Magazine website header

रचनाः मनोहर पुरी
तिथिः 11 जून 2021
श्रेणीः  समाचार

रचना परिचयः

बाली में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. ई. मादे तितिब आचार्य वेदानंद रहे, जिन्होंने हिंदी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज विश्व में हिंदी को सहजता से स्वीकार किया जाने लगा है।

हिंदी की सहज वैश्विक स्वीकार्यता पर बाली में हुई चर्चा

- मनोहर पुरी

10 जनवरी, 2020 को भारत के प्रधान कोंसलावास एवं स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, बाली, इंडोनेशिया के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। भारत के बाली स्थित कोंसलावास के माननीय प्रधान कोंसल श्री प्रकाश चन्द्र ने अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. ई. मादे तितिब आचार्य वेदानंद रहे, जिन्होंने हिंदी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज विश्व में हिंदी को सहजता से स्वीकार किया जाने लगा है। इस अवसर पर आयोजित हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता तथा व्यक्तिगत एवं समूह गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही नृत्य प्रस्तुति भी हुई। केंद्र के निदेशक श्री मनोहर पुरी ने हिंदी भाषा के महत्त्व और प्रवासी भारतीय दिवस की उपयोगिता को रेखांकित किया। समारोह में लगभग 125 लोगों ने भाग लिया तथा संचालन श्री संजय कुमार चौधरी ने किया।

विश्व हिंदी समाचार
अन्य रचनाएँ: